कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने किया हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी एक साझा उद्यम कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।

बैंक ने कोटक महिंद्रा ओल्ड लाइफ इंश्योरेंस (कोटक लाइफ) में ओल्ड म्यूचुअल, यूके की पूरी 26% हिस्सेदारी 1,292.7 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए समझौता किया। इस खरीदारी से कोटक लाइफ में कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी पूरी 100% हो जायेगी। 2001 में स्थापित हुई कोटक लाइफ भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है, जो मौजूदा समय में कोटक ग्रुप और ओल्ड म्यूचुअल के बीच बना साझा उद्यम है, जिसमें कोटक महिन्द्रा बैंक की हिस्सेदारी 74% है। 31 मार्च 2017 को कोटक लाइफ का कुल मूल्य 1,825 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 914.55 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 922.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 2.30 बजे बैंक के शेयर में 10.35 रुपये या 1.13% की कमजोरी के साथ 904.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2017)