लाभ बढ़ने के बाद किया ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने लाभांश का ऐलान

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 211 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

यह पिछले साल की समान तिमाही में कमाये गये 199 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 5.9% अधिक रहा। इस दौरान कंपनी का राजस्व 2,189 करोड़ रुपये से 5.8% बढ़ कर 2,316 करोड़ रुपये और एबिटा 290.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.1% की बढ़त के साथ 308.1 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का शेयर सपाट 3,515.00 रुपये पर खुला, मगर शुरू में ही 3,542.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 10.53 बजे यह 5.35 रुपये या 0.15% की हल्की बढ़त के साथ 3,519.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)