एम्फैसिस (Mphasis) ने इसलिए मिलाया अमेरिकी कंपनी से हाथ

एम्फैसिस (Mphasis) ने अमेरिका की डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है।

कंपनी ने यह समझौता एंटरप्राइज क्लाइंटों के लिए एप्लीकेशन ट्रांसफॉर्मेशन और आधुनिकीकरण सॉल्युशन की गति को बढ़ाने के लिए किया है।
बीएसई में एम्फैसिस का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 572.15 रुपये पर खुला और 584.80 रुपये तक चढ़ा। करीब 12.20 बजे कंपनी का शेयर 11.80 रुपये या 2.06% की तेजी के साथ 584.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2017)