शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : फेडरल बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, आईडीएफसी, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस डिफेंस

खबरों के कारण जो शेयर गुरुवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फेडरल बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, आईडीएफसी, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस डिफेंस शामिल हैं।

फेडरल बैंक - बैंक क्यूआईपी के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी के स्टेप डाउन जोइंट वेंचर ने वर्टिफाइड टाइल की क्षमता का विस्तार पूरा कर लिया है।
गोदरेज कंज्यूमर - कंपनी बोनस शेयर 1:1 के अनुपात में जारी करेगी।
ऐर्कोटेक - कंपनी ने 10 रुपये वाले शेयरों को 2 रुपये वाले 5 शेयरों में उप-विभाजित किया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - कंपनी के ऋणदाताओं ने ऋण संशोधन को स्वीकार किया।
आईडीएफसी - आरबीआई ने कंपनी में विदेशी निवेश प्रतिबंध हटा दिया।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी ने सीसीआई जाँच पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।
कोल इंडिया - कंपनी ने अपनी इकाई को नीलामियों में आरक्षित मूल्य को कम करने के लिए अनुमति दी।
रिलायंस डिफेंस - कंपनी थेल्स के साथ राफेल सौदे के लिए साझा उद्यम तैयार करेगी।
टाटा मोटर्स - कंपनी 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)