शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : ग्रासिम, अरबिंदो फार्मा, बजाज हिंदुस्तान, एचपीसीएल और एचडीएफसी

खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, वोकहार्ट, श्रीराम ईपीसी, इंडियाबुल्स रियल और एनटीपीसी शामिल हैं।

ग्रासिम - कंपनी ने 20 जुलाई को अपने वित्तीय व्यापार के डीमर्जर के लिए निर्धारित किया है।
नोसिल - कंपनी ने नवीन फ्लोरीन के 4,71,015 शेयर बेचने की मंजूरी दी।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी विभिन्न माध्यमों से 10,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
अरबिंदो फार्मा - यूएसएफडीए ने कंपनी की इकाई 7 की जाँच पूरी की।
बजाज हिंदुस्तान - कंपनी ने अपने ऊर्जा व्यापार को बेचने का विचार छोड़ दिया।
इन्फोसिस - ऑडिट समिति को जाँच में कुछ भी गलत होने का कोई सबूत नहीं मिला।
तेजस नेटवर्क्स - आज तेजस के शेयर सूचीबद्ध होंगे।
एचपीसीएल - रूसी तेल क्षेत्रों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए वार्ता में शामिल हुई।
एचडीएफसी - कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
आईडीएफसी - एमडी और सीईओ विक्रम लिमये ने अपने पद से इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)