तो इस कारण गिरा ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) का शेयर

आज ऐम्टेक ऑटो (Amtek Auto) का शेयर निचले सर्किट तक गिर गया।

कर्ज से दबी ऑटो उपकरण निर्माता कंपनी ने कहा कि कॉर्पोरेशन बैंक के नेतृत्व में बैंकों के एक समूह द्वारा शुरू की जाने वाली दिवालिया कार्यवाही को राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद ही ऐम्टेक के शेयर में गिरावट आयी।
बीएसई में ऐम्टेक ऑटो का शेयर 31.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 30.90 रुपये पर खुला और 29.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के आखरी मिनटों में कंपनी के शेयर में 1.55 रुपये या 4.98% की कमजोरी के साथ 29.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)