डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) का लाभ घटा, शेयर टूटा

भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 61.14% अधिक 146.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 3,311.7 करोड़ रुपये से 1.79% बढ़ कर 3,371.2 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,710.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 2,719.80 रुपये पर खुला और 2,623.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 66.25 रुपये या 2.44% की कमजोरी के साथ 2,644.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2017)