आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बचत खाता ब्याज दर घटायी

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने बचत बैंक खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर में 0.50% की कटौती कर दी।

बैंक ने 50 लाख रुपये या उससे अधिक पर 4% ब्याज दर को बरकरार रखते हुए, 50 लाख रुपये से कम राशि पर 4% के बजाय सालाना 3.5% ब्याज का ऐलान किया। हाल ही में ब्याज दरें घटाने वाला आईसीआईसीआई बैंक नवाँ भारतीय बैंक है। इसकी नयी ब्याज दरें आज से प्रभाव में आयेंगी। उधर शुक्रवार को बीएसई में बैंक का शेयर 0.65 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 293.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 314.50 रुपये और निचला स्तर 217.39 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)