जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को मिली यूएसएफडीए की मंजूरी

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को नये कैप्सूल के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी।

इट्राकोनाजोल नामक इस कैप्सूल का इस्तेमाल कवकीय संक्रमण के इलाज में किया जाता है। इन कैप्सूलों का उत्पादन कंपनी के मौरैया (अहमदाबाद) स्थित संयंत्र में किया जायेगा। दूसरी ओर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर बुधवार के 486.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 492.00 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 506.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि शुरुआती कारोबार में 484.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 16.85 रुपये या 3.46% की बढ़ोतरी के साथ 503.40 रुपये पर बंद हुआ। (21 सितंबर 2017)