दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को मिला 670.50 करोड़ रुपये का ठेका

दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से 670.50 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका उत्तर प्रदेश में एनएच-7 पर वाराणसी-डगमगपुर खंड में 34 किलोमीटर लंबी सड़क के 2 से 4 लेनिंग करने के लिए प्राप्त हुआ। कंपनी को यह कार्य 30 महीनों के भीतर पूरा करना है।
बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 986.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 993.80 रुपये पर खुला और बाजार में गिरावट के बीच 951.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। इसके बाद करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 28.80 रुपये या 2.92% की कमजोरी के साथ 958.10 रुपये के स्तर पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)