शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा स्टील, पीएनबी, इन्फोसिस, एनटीपीसी और ओएनजीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, पीएनबी, इन्फोसिस, एनटीपीसी और ओएनजीसी शामिल हैं।

टाटा स्टील - भूषण स्टील के लिए टाटा स्टील सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में सामने आयी।
पीएनबी - 11,400 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में बैंक की ओर से सफायी दी गयी है।
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज - कंपनी प्रतिभूतियों के जरिये 1,200 करोड़ रुपये जुटायेगी।
साउथ इंडियन बैंक - बैंक ने 20 फरवरी से प्रभावी संशोधित एमसीएलआर घोषित कर दी।
केपीआर मिल्स - कंपनी 22 फरवरी को शेयरों की वापस खरीद पर चर्चा करेगी।
नैटको फार्मा - यूएसएफडीए ने कंपनी के मेकागुडा संयंत्र की शून्य अवलोकन के साथ जाँच पूरी की।
इन्फोसिस - कंपनी ने ऑनमोबाइल सिस्टम्स में पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया।
पीवीआर - पीवीआर ने एलान ग्रुप के साथ विवाद का निपटारा किया।
एआरएसएस - कंपनी को 121 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले।
इंडियन ऑयल - कंपनी रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने के लिए 70,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एनटीपीसी - यूटिलिटी के साथ कंपनी कुछ संयुक्त उद्यमों में 100% इक्विटी खऱीदने का लक्ष्य बना रही है।
ओएनजीसी - सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश ईरान के दक्षिणी अजादेगान केल क्षेत्र के लिए बोली लगायेगी। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)