केनरा बैंक (Canara Bank) के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने केनरा बैंक (Canara Bank) के पूर्व मुख्य प्रबंध निदेशक और उनके पाँच सहयोगियों के खिलाफ तीस हजारी अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

इन पर दिल्ली की एक निजी कंपनी की मिलीभगत से साल 2014 में बैंक से 68.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोपियों में पूर्व प्रबंध निदेशक आरके दुबे, पूर्व कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता और वीएस कृष्ण कुमार, पूर्व उप महाप्रबंधक मुकेश महाजन, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक टी. श्रीकांतन और पूर्व सह महाप्रबंधक उपेंद्र दुबे के नाम शामिल हैं। चार्जशीट में दिल्ली की एक निजी कंपनी अकेजन सिल्वर और उसके दो निदेशकों, कपिल गुप्ता और राज कुमार गुप्ता, के नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई ने 27 जनवरी 2016 को अकेजन सिल्वर, इसके दो निदेशकों, अज्ञात सरकारी कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले दर्ज किये थे। उधर इस खबर से बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 264.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 253.95 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे यह 9.50 रुपये या 3.59% की गिरावट के साथ 254.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 मार्च 2018)