रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को इसलिए मिली बॉन्डधारकों की मंजूरी

रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) को अपने 30 करोड़ डॉलर के बॉन्डधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

बॉन्डधारकों ने स्पेक्ट्रम, टावर, फाइबर और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के मुद्रीकऱण (Monetisation) के लिए कंपनी को अपनी सहमति प्रदान की है। गौरतलब है कि कंपनी अपनी इन सपत्तियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस जियो को बेचने के लिए करार कर चुकी है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 23.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 23.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 0.60 रुपये या 2.59% की बढ़त के साथ 23.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)