अरविंद (Arvind) ने की संयुक्त उद्यम कंपनी की स्थापना

विश्व की सबसे बड़ी कपड़ा उत्पादन कंपनियों में से एक अरविंद (Arvind) ने मोटर वाहन सीटों की निर्माता एडिएंट (Adient) के साथ मिल कर एक संयुक्त उद्यम कंपनी शुरू की है।

दोनों ने मिल कर एडिएंट अरविंद ऑटोमोटिव फैब्रिक्स नामक कंपनी को मोटर वाहन सीट के कपड़े के विकास, उत्पादन और बिक्री के लिए शुरू किया है। यह कंपनी अहमदाबाद, गुजरात में स्थित होगी, जिसमें एडिएंट का 50.5% और शेष 49.5% अरविंद का हिस्सा होगा।
उधर बीएसई में अरविंद का शेयर 387.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज लाल निशान में 384.00 रुपये पर खुला, जो आज के कारोबार इसका निचला स्तर भी रहा है। करीब 2.30 बजे अरविंद के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 390.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)