लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी को मिले 3,800 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrocarbon Engineering) ने यूके की टेकनिपएफएमसी (TechnipFMC) के साथ मिल कर 3,800 करोड़ रुपये के दो ठेके प्राप्त किये हैं।

इन्हें ये ठेके सरकारी कंपनियों के साझे उद्यम से मिले हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, कोल इंडिया और हिमाचल फ्यूरिस्टिक शामिल हैं। प्राप्त कार्य के तहत एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग और टेकनिपएफएमसी को बरौनी (बिहार) और सिंदरी (झारखंड) में 2,200 टीपीडी अमोनिया और 3,850 टीपीडी यूरिया के दो फर्टिलाइजर संयंत्र स्थापित करने हैं।
उधर बीएसई में आज लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,316.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,316.00 रुपये पर खुला। सुबह करीब 9.50 बजे 1,337.15 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद कंपनी के शेयर में अंत तक गिरावट जारी रही। आखिर में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 2.05 रुपये या 0.16% की हल्की कमजोरी के साथ 1,314.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मई 2018)