एचसीएल टेक (HCL Tech) और नोकिया (Nokia) के बीच हुआ समझौता

फिनलैंड की टेलीकॉम गियर निर्माता नोकिया (Nokia) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के बीच करार हुआ है।

दोनों कंपनियों के बीच 5 वर्षीय आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऐप्पलिकेशन सर्विस समझौता हुआ है, जिसकी शर्तों की जानकारी नहीं दी गयी है। करार के जरिये नोकिया एचसीएल के साथ मिल कर अपने आईटी इन्फ्रा और ऐप्पलिकेशंस का परिवर्तन और आधुनिकीकरण करेगी। एचसीएल नोकिया को क्लाउड ऑर्केस्ट्रेशन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, बिग डेटा ऐनालिटिक्स, साइबरसिक्योरिटी, ऑटोनोमिक्स और मॉडर्न कोलाबोरेटिव वर्कप्लेसेज जैसे मुख्य परिवर्तनीय क्षेत्रों की सेवाएँ देने के लिए अपने नेक्स्ट-जनरेशन सर्विसेज पोर्टफोलियो से लाभ उठायेगी।
उधर बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 904.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 905.55 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के बाद इसका रुख नीचे की ओर रहा है। पौने 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.15 रुपये या 0.24% की वृद्धि के साथ 906.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)