बायोकॉन (Biocon) को यूएसएफडीए से मिली स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट

देश की सबसे बड़ी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त हुई है।

अप्रैल/मई 2018 में पूर्व अनुमोदन / निरीक्षण के बाद कंपनी के बेंगलुरु में स्थित स्टेराइल दवा उत्पादन संयंत्र को ईआईआर प्राप्त हो गयी। ईआईआर का अर्थ जाँच का बंद होना होता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में बायोकॉन का शेयर 8.35 रुपये या 1.35% की मजबूती के साथ 628.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बायोकॉन का शेयर 695.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 305.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)