इरोज इंटरनेशनल (Eros International) की सहायक कंपनी ने मिलाया शिओमी (Xiomi) से हाथ

खबर है कि फिल्म निर्माता इरोज इंटरनेशनल (Eros International) की सहायक इकाई इरोज नाउ (Eros Now) ने चीन की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद कंपनी शिओमी (Xiomi) के साथ वितरण साझेदारी की है।

शिओमी के एमआई एलईडी टीवी के लिए किये गये इस करार से भारत तथा एशिया में इरोज नाउ का टीवी स्क्रीन पर विस्तार होगा। इरोज नाउ भारत में सभी एमआई टीवी पर पैचवॉल के अंतर्गत उपलब्ध होगा। इससे एमआई टीवी के उपभोक्ता इरोज नाउ के 11,000 से अधिक बॉलीवुड तथा क्षेत्रीय फिल्में, एंटरटेनमेंट शॉ और म्यूजिक वीडियोज का आनंद ले सकेंगे। इरोज नाउ एक ऑन-डिमांड बॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं का मनोरंजन नेटवर्क है।
इस खबर का इरोज इंटरनेशनल के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में इरोज इंटरनेशनल का शेयर 108.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 107.20 रुपये पर खुला और 112.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.50 बजे के करीब कंपनी का शेयर 4.10 रुपये या 3.79% की मजबूती के साथ 112.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)