स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को मिला यूरोपीयन बाजार से ठेका

स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को यूरोपीयन वाहन कलपुर्जा बाजार से नया निर्यात ठेका मिला है।

प्राप्त ठेके के तहत स्टील स्ट्रिप्स को अगस्त में करीब 18,000 पहियों की आपूर्ति करनी है, जो कि कंपनी के चेन्नई में स्थित संयंत्र से की जायेगी। कंपनी ने भविष्य अपने इस ग्राहक से और ठेके मिलने की भी उम्मीद जतायी है। गौरतलब है कि कंपनी को यूरोपीयन से बाजार लगातार पहियों की आपूर्ति के ठेके मिलते रहे हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,232.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,245.45 रुपये पर खुला, जो कि कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। सत्र में उठापटक के बीच स्टील स्ट्रिप्स 1,210.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 2.70 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 1,230.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2018)