टाटा मोटर्स (Tata Motors) बढ़ायेगी वाहनों के दाम, शेयर में कमजोरी

खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) अगस्त से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 2.2% तक की बढ़ोतरी करेगी।

बढ़ती लागत की भरपाई के कारण वाहनों के दाम बढ़ाने के फैसले के बावजूद टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री की गति बरकरार रहने की उम्मीद जतायी है। गौरतलब है कि अप्रैल में भी कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 3% की बढ़ोतरी की थी। इस समय कंपनी छोटी कार नैनो से लेकर एसयूवी हेक्सा तक की बिक्री करती है, जिनके दाम 2.36 लाख रुपये से लेकर 17.89 लाख रुपये तक हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में इस खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयर पर दबाव पड़ा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 257.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 259.90 रुपये पर खुला और 12.40 बजे के करीब 247.55 रुपये के निचले तक फिसला। करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 6.70 रुपये या 2.60% की कमजोरी के साथ 250.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2018)