शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा स्टील, जेट एयरवेज, टाटा केमिकल्स, ऑयल इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, जेट एयरवेज, टाटा केमिकल्स, ऑयल इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - आईडीबीआई बैंक, एस्सार शिपिंग, एमबीएल इन्फ्रा, गायत्री प्रोजेक्ट्स, जीवीके पावर, बिलपावर, रेन इंडस्ट्रीज, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, हाउसिंग डेवलपमेंट, रामा स्टील, ए2जेड इन्फ्रा, फोर्टिस हेल्थकेयर और जिंदल फोटो
टाटा स्टील - कंपनी का तिमाही मुनाफा 921.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,933.8 करोड़ रुपये रहा।
जेट एयरवेज - कंपनी ने 40 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेचने की खबर को काल्पनिक बताया है।
टाटा केमिकल्स - अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 8.2% की बढ़ोतरी के साथ 261.2 करोड़ रुपये रहा।
क्यूपिड - पहली तिमाही का मुनाफा 4.7% की बढ़ोतरी के साथ 4.5 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - 30 करोड़ डॉलर के नोट्सधारकों की बैठक अब 24 अगस्त को होगी।
ऑयल इंडिया - कंपनी का मुनाफा 56.2% की बढ़ोतरी के साथ 703 करोड़ रुपये हो गया।
डीएचएफएल - डीएचएफएल का मुनाफा 34.9% की बढ़ोतरी के साथ 435 करोड़ रुपये हो गया।
अशोक बिल्डकॉन - अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा 56.9 करोड़ रुपये से 12.3% बढ़ कर 63.9 करोड़ रुपये रहा।
टीसीएस - एएलडीओ ग्रुप ने समझदारी से अपने आईटी संचालन को स्वचालित करने के लिए कंपनी के संज्ञानात्मक स्वचालन समाधान इग्नियो का चुनाव किया।
सन फार्मा - कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान किया।
इन्फोसिस - कंपनी पश्चिम बंगाल में सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करेगी। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)