शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एनबीसीसी, वोल्टास और यस बैंक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एनबीसीसी, वोल्टास और यस बैंक शामिल हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज - सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने जेनेसिस कलर्स में अतिरिक्त 3.10% हिस्सेदारी खरीदी।
इन्फोसिस - प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस फिनलैंड की फ्लूडो का अधिग्रहण करेगी।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स - बोर्ड ने आरके डालमिया को कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से अमरापाली समूह की स्थगित परियोजनाओं के निर्माण के लिए नियुक्ति का कोई आदेश नहीं मिला है।
क्वालिटी - कंपनी का क्यूआईपी इश्यू 14 सितंबर से खुला।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज - अपने ऑप्टिकल फाइबर केबल समाधान क्षमता को दोगुना करेगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में संशोधन किया है।
यस बैंक - बैंक बॉन्ड जारी करके 3,042 करोड़ रुपये जुटायेगा।
वोल्टास - वोल्टास के संयुक्त उद्यम ने फ्यूचर सप्लाई चेन के साथ करार किया।
गैमन इंडिया - इटली की एक अदालत ने कंपनी की सहायक इकाई को दिवालिया घोषित किया।
मॉडर्न स्टील - कंपनी का खाता पीएनबी में एक एनपीए है। कंपनी अपना बकाया ऋण चुकाने के लिए 30 करोड़ रुपये में मामले का निपटारा करेगी। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)