माइंडट्री (Mindtree) ने किया आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के साथ समझौता

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) ने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में समर्पित फैकल्टी फेलो पॉजिशन स्थापित करने के लिए किया है। इससे उन संस्थानों की क्षमता में विस्तार होता है, जो नेक्स्ट-जेन (आधुनिक) डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रतिभा को विकसित करने में आगे हों। साथ ही माइंडट्री, डेटा साइंस और एआई के क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी नवाचार के विकास में तेजी लाने में मदद करेगी।
दूसरी तरफ रुपये में कमजोरी और आईआईटी से साझेदारी की खबर से बीएसई में माइंडट्री के शेयर में मजबूती दिख रही है। 1,145.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,144.35 रुपये पर खुलने के बाद सवा 11 बजे के करीब माइंडट्री का शेयर 21.45 रुपये या 1.87% की तेजी के साथ 1,166.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2018)