निफ्टी (Nifty) को 6050 के स्तर पर बाधा : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार अभी सीमित दायरे में नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 6050 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ रहा है। मेरा कहना है कि निफ्टी के 6050 के स्तर पर जाने पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। आरबीआई की  बैठक के बाद बैंक क्षेत्र पर सबसे ज्यादा दबाव नजर आ रहा है। हालाँकि आईटी कंपनियों के शेयरों में अब मजबूती का रुख दिख रहा है। 
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक कमजोर नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी सलाह है कि जब भी बाजार में गिरावट आये, तो चुनिंदा कंपनियों के शेयर में निवेश करे। निवेश के लिहाज से  दवा, तेल-गैस और ऑटो कंपनियों के शेयर बेहतर दिख रहे हैं। लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा,  टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईटीसी, रैलीज, बीपीसीएल, ऑयल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, पीएमएस प्रमुख, ग्लोब कैपिटल (K K Mital, Head - PMS, Globe Capital)
(शेयर मंथन, 06 मई 2013)