इन्फोसिस (Infosys) के नतीजों पर घरेलू बाजार की नजर : के के मित्तल (K K Mital)

भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक नजर आ रहा है। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आईआईपी और महँगाई दर के आँकड़ों पर लगी हुई है।

मुझे आईआईपी के आँकड़े अच्छे आने की उम्मीद दिख रही है। महँगाई दर में भी थोड़ी कमी आ सकती है। अगले हफ्ते इन्फोसिस के नतीजे आने वाले हैं। इन्फोसिस अपने तिमाही नतीजों में अगली तिमाही के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं। इस पर बाजार की दृष्टि लगी हुई है। मुझे इन्फोसिस के नतीजे हल्के कमजोर रहने की संभावना दिख रही है। निवेशक नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर में गिरावट आने के बाद लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से खरीदारी की रणनीति अपनायें।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और धातु ठीक लग रहे हैं। अगर खास शेयर की बात करें, तो लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से टाटा स्टील, एनएमडीसी, ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) के के मित्तल, बाजार विश्लेषक (K K Mital, Market Analyst)

(शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)