एफआईआई (FII) शुरू कर सकते हैं खरीदारी

आर के गुप्ता, एमडी, टॉरस म्यूचुअल फंड : वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर लग रहा है।

लेकिन दोपहर बाद या फिर कल बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) से बाजार में सुधार दिख सकता है। निफ्टी के लिए आज का दायरा 5400-5550 रह सकता है। 5400 पर निफ्टी को सहारा मिलना चाहिए। लेकिन अगर यह स्तर भी टूट गया तो निफ्टी 5200 तक फिसल सकता है। निफ्टी इससे नीचे जाने की आशंका मुझे अभी नहीं लग रही है। छोटी अवधि में निफ्टी का दायरा 5200 से 5600 के बीच रह सकता है।
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) अभी बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन अगर अमेरिकी बाजार में गिरावट बढ़ती है तो एफआईआई का रुझान पलट भी सकता है। एफआईआई ज्यादा मुनाफे और निवेश के अच्छे अवसरों की तलाश में रहते हैं। डॉलर का भाव 46 रुपये के करीब आ चुका है, जो एफआईआई के लिए फायदेमंद है। ऐसे में अगर निफ्टी 5400 के नीचे फिसलता है तो एफआईआई का नया निवेश आ सकता है।
मुझे लगता है कि इस गिरावट का इस्तेमाल बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में निवेश के लिए करना चाहिए। इस लिहाज से बीएसई 200 (BSE 200) के शेयरों में से अच्छे शेयर चुनकर निवेश करना चाहिए। (R K Gupta, MD, Taurus Mutual Fund)
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)