मई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6300 के आसपास : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

भारतीय शेयर बाजार आज मजबूत नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 6240 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ेगा, जबकि इसे 6180 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगले हफ्ते मई वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 6300 के आसपास होगा। अगर निफ्टी 6300 के ऊपर निकलता है, तो इसे 6340 पर बाधा मिलेगा। बाजार की नजर एसबीआई के नतीजों पर लगी हुई है। मेरा मानना है कि एसबीआई के नतीजे अच्छे रहेंगे। एसबीआई का शेयर 2450 रुपये के ऊपर टिका रहता है, तो लंबी अवधि के लिए इसमें खरीदारी की जा सकती है। इसका लक्ष्य 3150 रुपये का होगा। जिनका नजरिया मध्यम अवधि का वे एसबीआई के शेयर में 2410 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखकर खरीदारी करें। इसका लक्ष्य 2520 रुपये का होगा और जून अंत तक 2640 रुपये का होगा।
क्षेत्रों के लिहाज से ऑटो, दवा और तेल-गैस मजबूत नजर आ रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के नजरिये के हिसाब से वे टाटा मोटर्स डीवीआर, एस्कॉर्ट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डाबर, ल्युपिन, सिप्ला, कोटक महिंद्रा बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में निवेश करें। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 20 मई 2013)