इन्फोसिस (Infosys) के नतीजे उम्मीद से ठीक : सलिल शर्मा (Salil Sharma)

इन्फोसिस (Infosys) के नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5920-6020 के बीच रह सकता है।
मुझे आने वाले दिनों में निफ्टी का दायरा 5900-6100 के बीच दिख रहा है। आज इन्फोसिस के नतीजे पेश हुए हैं, जो कि बाजार के अनुमान से ठीक रहे हैं। इन्फोसिस के शेयर के बारे में मेरी सलाह है कि इसके शेयर को 2650 रुपये के स्तर पर खरीदें और इसका अगले छह महीनों का लक्ष्य 3100 रुपये का होगा। जिनके पास इन्फोसिस के शेयर पहले से हैं वे इसमें बने रहें।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी, एफएमसीजी, दवा, सीमेंट और मीडिया ठीक लग रहे हैं। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो आइडिया सेलुलर के शेयर को मौजूदा भाव खरीदारी कर सकते हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 141 रुपये का रखें, जबकि इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 149 रुपये है। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदें। इसमें 94 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें। इसका 1-3 दिनों की अवधि का लक्ष्य भाव 101 रुपये का है। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज चुनिंदा कंपनियों के शेयर में खरीदारी कर सकते हैं। सलिल शर्मा, पार्टनर, कपूर शर्मा.कॉम (Salil Sharma, Partner, kapursharma.com)
(शेयर मंथन, 12 जुलाई 2013)