Expert Jayant Rangnathan: मेरे हिसाब से पीएसयू बैंक में मूल्यांकन की सहजता बहुत ज्यादा है। इसलिए मेरा पहला चुनाव पीएसयू बैंक होंगे। मेरा मानना है कि लगभग आधे पीएसयू बैंक अपने लाइफटाइम शिखर से 50% पर कारोबार कर रहे हैं। निजी क्षेत्र के भी प्रमुख बैंक अभी उचित मूल्यांकन पर ट्रेड कर रहे हैं।
इसलिए मुझे लगता है कि आप बैंकिंग क्षेत्र के लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक का एक मिश्रण बनाकर आप निवेश कर सकते हैं। बैंक निफ्टी-निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये आईआईएफएल सेक्योरिटीज के वरिष्ठ निदेशक जयंत रंगनाथन के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)