मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में सुस्ती

बुधवार को बाजार में मजूबत शुरुआत के बाद सुस्ती दिख रही है।

निफ्टी 9,800 के ऊपर खुला और जल्द ही इस स्तर के नीचे फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार के 31,449.03 के बंद स्तर के मुकाबले 31,566.24 पर खुला है। करीब 10.20 बजे यह 33.23 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 31,482.26 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,755.75 पर खुल कर 4.55 अंक या 0.05% की बढ़त के साथ 9,798.70 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में तेजी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.47% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.51% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.24% और निफ्टी स्मॉल 100 0.52% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 16 शेयर हरे और 15 शेयर लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से आईटीसी 2.45%, सन फार्मा 2.01%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.88% और टाटा मोटर्स 1.37% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो 1.73%, कोल इंडिया में 1.32%, एशियन पेंट्स में 1.31% और आईसीआईसीआई बैंक 1.17% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 21 शेयरों में बढ़त है, जबकि 30 शेयर लाल निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)