कमजोर वैश्विक रुझानों से गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण भारतीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुला।

चीन और अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक तनातनी का असर एशियाई तथा अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। आज तेल उत्पादन को लेकर ओपेक की भी बैठक होने वाली है, जिससे निवेशक सतर्क हैं।
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,432.39 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,428.42 पर खुल कर 35,354.20 के निचले स्तर स्तर तक फिसला। पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 42.66 अंक या 0.12% कमजोरी के साथ 35,389.73 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,741.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,742.70 पर खुल कर 22.10 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 10,719.00 पर है।
दूसरी ओर आज छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.39% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.43% और निफ्टी स्मॉल 100 0.45% की कमजोरी दिखा रहा है। इस समय निफ्टी के 50 में 16 और सेंसेक्स के 31 शेयरों में 10 शेयरों में मजबूती है। (शेयर मंथन, 22 जून 2018)