अभी दायरे में रहेंगे बाजार, जारी रहेगा उतार-चढ़ाव : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (07 मई) को निफ्टी तेजी के साथ खुला था, लेकिन जल्द ही सारी बढ़त गँवाकर नीचे की चाल पकड़ ली और 140 अंकों (0.60%) के नुकसान के बाद 22303 के स्तर पर बंद हुआ।

व्यापक बाजार का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और इसमें मोटेतौर पर 2% की गिरावट आयी। आईटी और एफएमसीजी क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य सभी श्रेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी पीएसयू बैंक और धातु में सबसे ज्यादा नुकसान रहा, प्रत्येक 2-3% टूट गये। 

वैश्विक शेयर बाजार में रैली के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में अस्थिरता का दौर देखने को मिल रहा है। हालाँकि निफ्टी की शुरुआत सकारात्मक रही, लेकिन इसे ऊपरी स्तरों पर प्रतिरोध मिल रहा है जो तिमाही नतीजों के मौसम और लोक सभा चुनाव के आगे बढ़ने के साथ-साथ निवेशकों में सतर्कता को दिखा रहा है। हमारा मानना है कि बाजार की उतार-चढ़ाव एक्जिट पोल आने तक जारी रहेगा। लिहाजा, स्थिति साफ होने तक बाजार बड़े दायरे में रहेंगे।  

(शेयर मंथन, 07 मई 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)