ल्युपिन (Lupin) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

शेयर बाजार में ल्युपिन (Lupin) के शेयर में मजबूती का रुख है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 407.50 रुपये तक चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और दोपहर 3:17 बजे यह 0.49% की मजबूती के साथ 401 रुपये पर है। गुरुवार को कंपनी का शेयर 399.05 रुपये पर बंद हुआ था।
कंपनी के बारे में खबर है कि कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2011 तक उसकी बिक्री में 22% की बढ़ोतरी होगी। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2010)