जेट एयरवेज: सीईओ गैरी केनेथ ने दिया इस्तीफा

जून 2013 के बाद से यह दूसरा मौका है जब किसी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) से इस्तीफा दिया है।
जेट एयरवेज का सीईओ पद सँभालने के महज छह महीने के भीतर गैरी केनेथ ने कल इस्तीफा दे दिया। उनका यह इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। जेट एयरवेज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि नया सीईओ चुने जाने तक कंपनी के सीएफओ रविशंकर गोपालकृष्णन इसके कार्यवाहक सीईओ की जिम्मेदारी सँभालेंगे। 
बीएसई में आज सुबह 10.52 बजे जेट एयरवेज का शेयर 0.82% की कमजोरी के साथ 266.50 रुपये है। इससे पहले यह नीचे की ओर 263.85 रुपये और ऊपर की ओर 269 रुपये तक गया। कल बीएसई में यह शेयर 268.70 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014)