अक्ष ऑप्टिफाइबर (Aksh Optifibre) को ठेका, शेयर चढ़ा

अक्ष ऑप्टिफाइबर (Aksh Optifibre) को नया ठेका मिला है।  

कंपनी ने राष्ट्रीय ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपये का ठेका हासिल किया है। इस परियोजना का उद्देश्य बेहतर ई-गर्वेनेंस, ई-स्वास्थ्य सेवाएँ और शैक्षिक सेवाओं के लिए देश भर के 250,000 से अधिक ग्राम पंचायंतों को जोड़ना है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:10 बजे यह 1.38% की बढ़त के साथ 14.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2014)