दवा पर रोक से ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) में 4.5% गिरावट

दिल्ली उच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Phamaceuticals) के शेयर भाव में सोमवार को भारी गिरावट आयी।

दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने 20 मार्च को अपने एक फैसले में कंपनी को मधुमेह (diabetes) की दवा जीटा (Zita) और जीटा-मेट (Zita-Met) का उत्पादन करने और बेचने से रोक दिया है। न्यायालय ने आरंभिक तौर पर यह पाया कि जेनेरिक दवा बनाने वाली ग्लेनमार्क फार्मा ने इन दोनों दवाओं के उत्पादन में अमेरिकी दवा कंपनी मर्क शार्प ऐंड डोहमे (MSD) के पेटेंट का उल्लंघन किया है। 

कंपनी ने जानकारी दी है कि उच्च न्यायालय की यह रोक इन दोनों दवाओं की उन खेपों पर लागू नहीं होगी, जो पहले से ही बाजार में उतारी जा चुकी हैं। साथ ही कंपनी अगले कदम के लिए कानूनी सलाह ले रही है और उसके आधार पर उचित कदम उठायेगी। विश्लेषकों का आकलन है कि ये दोनों दवाएँ ग्लेनमार्क की घरेलू बिक्री में लगभग 3% और वैश्विक बिक्री में लगभग 1% का योगदान करती हैं। 

सोमवार को ग्लेनमार्क का शेयर सुबह कमजोर ही खुला। दोपहर बाद के कारोबार में इसकी कमजोरी बढ़ती गयी। अंत में यह बीएसई में दिन के निचले स्तर 790 रुपये के पास ही 793.45 रुपये पर बंद हुआ। इसमें 37.45 रुपये या 4.51% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2015)