सन फार्मा (Sun Pharma) और रैनबैक्सी (Ranbaxy) का विलय पूरा

सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceuticals Industries) ने एक बयान में जानकारी दी है कि रैनबैक्सी (Ranbaxy) का उसके साथ विलय करने के लिए सभी स्वीकृतियाँ हासिल कर ली गयी हैं।

इसके मुताबिक दोनों कंपनियों के विलय की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। रैनबैक्सी का सन फार्मा में विलय 1 अप्रैल 2014 से प्रभावी है। दोनों कंपनियों के लिए उच्च न्यायालयों और आरओसी से स्वीकृति मिल गयी है। 

सन फार्मा ने आज ही एक अलग बयान में बताया था कि रैनबैक्सी के विदेशी निवेशों को उसे हस्तांतरित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गयी है। मंगलवार के कारोबार में सन फार्मा के शेयर में 1.55% की मजबूती आयी। बीएसई में यह 15.85 रुपये की बढ़त के साथ 1039.85 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी भी 14.95 रुपये या 1.86% की तेजी दर्ज करते हुए 819.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2015)