अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (Ahluwalia Contracts) को 430 करोड़ रु. के ठेके

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स इंडिया (Ahluwalia Contracts India) ने जानकारी दी है कि इसने हाल में कुल 429.61 करोड़ रुपये के ठेके हासिल किये हैं।

ये ठेके संस्थागत/आवासीय भवनों के निर्माण के लिए हैं। इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक के लिए निर्माण कार्य का 309.68 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है। साथ ही इसे एमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता से 60 करोड़ रुपये और मुंबई में इंडियाबुल्स से 59.93 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। 

कंपनी के मुताबिक इसे साल 2014-15 में कुल मिला कर 1350 करोड़ रुपये के नये ठेके हासिल हुए। फिलहाल कंपनी का ऑर्डर बुक 3630 करोड़ रुपये का है। वहीं कारोबारी साल 2014-15 के दौरान कंपनी ने अपने कर्ज में 80 करोड़ रुपये की कमी लायी है। 

सोमवार के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में जोरदार उछाल आयी। बीएसई में इसका शेयर 22.10 रुपये या 9.34% की छलाँग लगाते हुए 258.70 रुपये पर पहुँच गया। इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 281.60 रुपये है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2015)