गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने नेचर ऑफ एलएलसी को खरीदा

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने  सहायक कंपनी के माध्यम से यूएसए की स्ट्रेंथ ऑफ नेचर एलएलसी में 100% की हिस्सेदारी को खरीद लिया है।

जो संघीय व्यापार आयोग और यूएसए के न्याय विभाग के पास मंजूरी लिए गया था। बीएसई में गोदरेज कंज्यूमर के शेयर बुधवार 1,368.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 1,368.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 1,368.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1,332.50 रुपये फिसला। दोपहर करीब 1.02 बजे कंपनी के शेयर 33.25 रुपये या 2.43% की गिरावट के साथ 1,335 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 46593.54 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)