कजारिया सेरेमिक्स (Kajaria Ceramics) तिमाही 27.83% लाभ बढ़ा, शेयर में 1.30% की बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की आखिरी तिमाही में कजारिया सेरेमिक्स का 27.83% लाभ बढ़ कर 66.04 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 51.66 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 588.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.85% बढ़ कर 657.81 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 184.90 रुपये के मुकाबले 23.95% बढ़ कर 229.20 रुपये हो गया है। साल दर साल कंपनी की आय में 10.59% की वृद्धि हुयी है और यह 2,418.49 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल यानी मार्च 2015 में कंपनी की आय 2,186.89 करोड़ रही थी। बीएसई में कजरिया सेरेमिक्स के शेयर बुधवार 1049.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गुरुवार को बढ़त के साथ 1055 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 1073.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 1040 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयर 13.60 रुपये या 1.30% की बढ़त के साथ 1063 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2016)