मेनन बीयरिंग्स (Menon Bearings) का लाभ 19.77% बढ़ा, आय में 12.57% की वृद्धि

वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में मेनन बीयरिंग्स का लाभ 19.77% बढ़ कर 4.24 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 3.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 26.17 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.57% बढ़ कर 29.46 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी की बिक्री भी 26.16 करोड़ रुपये से 12.57% बढ़ कर 29.45 करोड़ रुपये हो गयी है। वित्त वर्ष के अंत में कंपनी का लाभ 11.54 करोड़ रुपये की तुलना में 29.02% बढ़ कर 14.89 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 8.12% बढ़ कर 110.94 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले कारोबारी साल के अंत में कंपनी की आय 102.60 करोड़ रुपये रही थी। बीएसई में मेनन बीयरिंग्स के शेयर आज मंगलवार बढ़त के साथ 63.70 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 67.10 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 62.90 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर 3 रुपये या 4.82% की बढ़त के साथ 65.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2016)