आरएसडब्ल्यूएम (RSWM) के लाभ में 7.1% की बढ़त, शेयर 14% से अधिक उछला

आरएसडब्ल्यूएम (RSWM) का तिमाही लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की आखरी तिमाही में 7.1% की बढ़त के साथ 31.51 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 29.43 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। साथ ही कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 84.91 करोड़ को लाभ के मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 में 24.82% की बढ़त के साथ 105.99 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा तिमाही आधार पर भी कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 771.21 करोड़ रुपये थी, जिसमें 1% की वृद्धि हुई है और यह वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 779.07 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में आरएसडब्ल्यूएम का शेयर बुधवार के 340.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मजबूती के साथ 353.20 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 399.90 रुपये और निचला स्तर 351.00 रुपये रहा है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 49.30 रुपये या 14.47% की बढ़त के साथ 390.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)