मेनन बियरिंग्स (Menon Bearings) ने किये तिमाही नतीजे घोषित, शेयर 18% उछला

मेनन बियरिंग्स (Menon Bearings) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में कंपनी की आय में 16.39% और लाभ में 55.66% की बढ़त हुई है। कंपनी की आमदनी 26.66 करोड़ रुपये से बढ़ कर 31.03 करोड़ रुपये और लाभ 3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4.67 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में मेनन बियरिंग्स का शेयर बुधवार के 68.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 70.00 रुपये पर खुला। मामूली बढ़त के साथ शुरुआत के बाद मेनन बियरिंग्स का शेयर करीब साढ़े 12 बजे तक लाल रेखा के आसपास रहा फिर कंपनी के परिणाम आते ही इसमें जोरदार बढ़त शुरू हुई। करीब 1.30 बजे यह 12.70 रुपये या 18.45% की शानदार बढ़त के साथ 81.55 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में मेनन बियरिंग्स का शेयर 82.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 39.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)