इस कारण से आयी वैस्कॉन इंजीनियर्स (Vascon Engineers ) के शेयर में तेजी

बीएसई में वैस्कॉन इंजीनियर्स के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी के शेयर आज बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 32.50 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 30 रुपये तक फिसले। दोपहर करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर 2.25 रुपये या 7.54 की बढ़त के साथ 32.10 रुपये पर चल रहा है। वैस्कॉन इंजीनियर्स की सहायक कंपनी जीएमपी टेक्निकल ने भिवाड़ी में अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया है। इस इकाई की वार्षिक क्षमता 20 लाख वर्ग फीट पैनल और 36,000 स्टील डोर्स की होगी। इससे जीएमपी को निर्यात बाजार और पश्चिमी- दक्षिण भारतीय क्षेत्र में अपने कारोबार को बढ़ावा देने में सहयोग मिलेगा। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)