द्वारीकेश शुगर (Dwarikesh Sugar) की रेटिंग्स में सुधार, शेयर 3.51% उछले

द्वारीकेश शुगर इंडस्ट्रीज की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।

कंपनी की रेटिंग्स में सुधार आईसीआरए ने किया है। 599.99 करोड़ रुपये की दीर्घावधि ऋण / फंड आधारित / गैर फंड आधारित सुविधा के लिए दी गई (इक्रा)बीबी प्लस' रेटिंग को अपग्रेड करके सकारात्मक आउटलूक के साथ आईसीआर ए बीबीबी-'' रेटिंग दी है। बीएसई में द्वारीकेश शुगर के शेयर आज गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ 250 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 267 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 249.65 रुपये तक फिसला। रेटिंग्स में सुधार की खबर के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। दोपहर करीब करीब 2.18 बजे कंपनी के शेयर 8.80 रुपये या 3.51% की बढ़त के साथ 259.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)

K