इसलिए मिली अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) को शेयरधारकों की मंजूरी

अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरधारकों ने तीन बड़े मामलों में कंपनी को मंजूरी दे दी है।

इनमें 9,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करना, कंपनी की ऋण सीमा बढ़ाना और एफआईआई निवेश सीमा 24% से बढ़ा कर 30% करना शामिल हैं।
बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर बुधवार के 3,559.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 3,570.00 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 59.75 रुपये या 1.68% की बढ़त के साथ 3,619.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 3,632.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 2,581.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)