आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) के तिमाही लाभ और आमदनी में बढ़त

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) के लाभ में 16.17% की बढ़त हुई है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी को 13.54 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इन अवधियों में कंपनी की आमदनी 352.00 करोड़ रुपये से 18.66% बढ़ कर 417.69 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में आईएफबी इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 4.85 रुपये या 1.29% की मजबूती के साथ 382.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 600.00 रुपये और निचला स्तर 281.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)