किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) को हुआ घाटा, आमदनी भी घटी

किर्लोस्कर ब्रदर्स (Kirloskar Brothers) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.26 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 7.79 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 1.41% की गिरावट हुई है। किर्लोस्कर ब्रदर्स की आमदनी 381.49 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 376.15 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर शुक्रवार को 2.55 रुपये या 1.84% की मजबूती के साथ 141.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 248.20 रुपये और निचला स्तर 113.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)