राने ब्रेक (Rane Brake) के लाभ में 117.63% की शानदार बढ़त

राने ब्रेक (Rane Brake) के तिमाही लाभ में 117.63% की बढ़त हुई है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.49 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 4.82 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 17.20% की बढ़त हुई है। राने ब्रेक की आमदनी 103.62 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 121.45 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में राने ब्रेक का शेयर शुक्रवार को 69.85 रुपये या 12.26% की मजबूती के साथ 639.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 671.65 रुपये और निचला स्तर 266.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)