टिनप्लेट कंपनी (Tinplate Company) के तिमाही लाभ में भारी गिरावट

टिनप्लेट कंपनी (Tinplate Company) के तिमाही लाभ में 88.52% की गिरावट हुई है।

कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.96 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कंपनी को 17.08 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 40.08% की गिरावट हुई है। टिनप्लेट कंपनी की आमदनी 228.79 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़त के साथ 159.90 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में टिनप्लेट कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.40 रुपये या 2.66% की गिरावट के साथ 87.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 107.70 रुपये और निचला स्तर 54.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)